दिल्ली के छात्रों को सीएम केजरीवाल की सौगात, उत्तम नगर में किया स्कूल का उद्घाटन

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार लगातार राजधानी के शिक्षा मॉडल को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। केजरीवाल सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में उचित मूलभूत सुविधाएं तो मुहैया करा ही रही है साथ ही साथ दिल्ली के छात्रों को एसी क्लासरूम, ऑडिटोरियम सहित तमाम सुविधाओं से लैस स्कूलों की सौगात दे रही है। इसी कड़ी में सीएम केजरीवाल ने आज यानी सोमवार (12 जून) को एक और स्कूल का उद्घाटन किया है।
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में स्कूल का उद्घाटन किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय नं-2 के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी, विकासपुरी विधानसभा से विधायक महेंद्र यादव और सैंकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक हफ्ते में तीन बड़ी सौगात
दिल्ली सरकार ने राजधानी को शिक्षा के क्षेत्र में बीते दिनों में तीन बड़ी सौगात दी हैं, जो दिल्ली के छात्रों को समग्र विकास के पथ पर आगे लेकर जाएंगे। सीएम केजरीवाल ने बुधवार (7 जून) को बवाना विधानसभा क्षेत्र के दरियापुर इलाके में स्कूल आफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। इसके अलावा गुरूवार (8 जून) को सूरजमल विहार स्थित गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ (आईपी) विश्वविद्यालय का पूर्वी कैंपस का उद्घाटन कर दिल्ली के छात्रों को समर्पित किया था। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय नं-2 की सौगात दी है।