Delhi NCR

दिल्ली में बेकाबू कोरोना की रफ्तार को लेकर सीएम केजरीवाल आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, नए प्रतिबंध हो सकते हैं लागू

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जो दिल्ली सरकार और आम जनता के लिए चिंता विषय है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे एक अहम डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1480736164227125252?s=20

दिल्ली एनसीआर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,461 हो गई है। इन आंकड़ों में महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा मामले दर्ज किए गए है।

मालूम हो कि दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सीएम केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके अलावा अस्पतालों का दौरा करने के लिए एनसीडीसी की टीम गठित की गई है।

दरअसल यह मुख्य टीम अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की उम्र, वर्तमान स्थिति, संक्रमण स्त्रोत, अस्पताल में रहने की अवधि, मृत्यु का विवरण, संक्रमण से पहले की कोई बीमारी और टीकाकरण आदि का पूरा सर्वेक्षण करेगी। जिसके बाद टीम एक पूरी रिपोर्ट केंद्र को देगी।

Related Articles

Back to top button