CM केजरीवाल का नरेंद्र मोदी पर निशाना, कहा – ‘पीएम मोदी को इंडिया से इतनी नफरत क्यों’

विपक्षी गठबंधन को लेकर लगातार घमासान जारी है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार (25 जुलाई) को विपक्ष के गठबंधन के नाम INDIA की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की थी। इसके बाद विपक्षी नेता लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ और हताश है। विपक्ष के रवैये से ऐसे लग रहा है कि उनको लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है। पीएम मोदी ने कहा, इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है।
सीएम केजरीवाल ने साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री को इंडिया से इतनी नफरत क्यों है?
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी आप जो चाहें कह लीजिए, हम INDIA हैं। हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम उसके सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।