Delhi NCR

शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल हुए CM केजरीवाल, आयोजन के लिए CTI को दी बधाई

राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में आज यानी रविवार (17 सितंबर) को शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। शॉपिंग फेस्टिवल में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी शिरकत की। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चांदनी चौक के व्यापारियों को, इसके सफल और शानदार आयोजन के लिए सीटीआई को बहुत बहुत मुबारकबाद। ऐसे शॉपिंग फेस्टिवल हमें दिल्ली भर में कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि लाजपत नगर और गांधी नगर और जहां भी खरीददार और बेचने वाले एक साथ मिलें। मैं 3 दिन पंजाब में उद्योगपतियों से मिला। उन्होंने कहा कि वहां सीएम भगवंत मान जी ने एक व्हाटसएप नंबर जारी कर व्यापार बढ़ाने और दिक्कतों को सुलझाने के लिए व्यापारियों से सुझाव मांगे थे। 1500 सुझावों आने के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमिटी बनाने के बाद 58 नीति को ऑन स्पॉट लागू किया।

सीएम ने कहा हम भारतीय पैदाइशी उद्यमी होते हैं। सरकार व्यापार को आसान बनाने और पार्टनर बनने की जगह हर काम में अड़चन लगाती है। अगर चीजों को सिमप्लीफाई कर दिया जाए तो हम चीन को पीछे छोड़ सकते हैं।

क्या है शॉपिंग फेस्टिवल

यहां एक छत के नीचे बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्रित हुए। खान-पान के शौकिनों के लिए यह फेस्टिवल विशेष पकवान के साथ हुआ। साथ ही खरीदारी करने वालों को भी चांदनी चौक की सभी चीजें मिलीं। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लुत्फ लोग उठाया। चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल में फैशन, फूड और सांस्कृतिक कार्यक्रम का तड़का लगा। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री की तरफ से 17 सितंबर को बेलामोंड होटल एवं रिसोर्ट में चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस फेस्टिवल में छोटे-बड़े 700 बाजारों के संगठन शिरकत की है।

Related Articles

Back to top button