Delhi NCR

सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 8-10 सितंबर तक सभी स्कूल-सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जी20 शिखर सम्मेलन को दखते हुए दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि शहर के सभी स्कूल, साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के कार्यालय अब तीन दिन तक बंद रहेंगे।

अधिकारी ने बताया, “मुख्य सचिव नरेश कुमार ने पुलिस के प्रस्ताव से संबंधित फाइल मंजूरी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास भेजी थी. मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद इसे उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।’ अधिकारियों ने कहा कि सम्मेलन के मद्देनजर नयी दिल्ली पुलिस जिले में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने 18 अगस्त को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि सरकार जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर के दौरान सार्वजनिक अवकाश घोषित करे और नयी दिल्ली क्षेत्र में स्थित अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के निर्देश जारी करे।

ये भी पढ़ें:‘चंद्रयान 3 की लैंडिंग का देश को बेसब्री से इंतजार..’ CM केजरीवाल बोले – ‘भगवान से प्रार्थना करता हूं कि..’

Related Articles

Back to top button