सीएम अरविंद केजरीवाल ने नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड तक विस्तारित मेट्रो के ग्रे लाइन कॉरिडोर का किया उद्घाटन, लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड तक विस्तार की गई दिल्ली मेट्रो के ग्रे लाइन कॉरिडोर का उद्घाटन किया। ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन के खुलने से बाहरी दिल्ली के लाखों लोगों को दिल्ली आने में सहूलियत मिलेगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आसपास के करीब 50 गांवों के लोगों को दिल्ली आने के लिए अब फिरनी चौक क्रॉस कर दिल्ली गेट नहीं आना पड़ेगा। अब वे ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन से मेट्रो ले सकेंगे। इससे फिरनी चौक पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी।
ग्रे लाइन कॉरिडोर चार स्टेशनों के साथ 6.10 किमी लंबा हुआ
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली गेट (नजफगढ़) से ढांसा बस स्टैंड तक दिल्ली मेट्रो के विस्तारित ग्रे लाइन कॉरिडोर के उद्घाटन अवसर पर कहा कि आज बाहरी दिल्ली के लिए खासकर नजफगढ़ क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद खुशी का पल है। अभी तक दिल्ली मेट्रो का यह जो रूट था, वह दिल्ली गेट तक जाकर खत्म हो जाती थी। आसपास के लगभग 50 ऐसे गांव हैं, जहां से रोज लोग दिल्ली काम करने के लिए आते हैं। उन लोगों को नजफगढ़ में जो फिरनी चौक है, वह क्रॉस करके दिल्ली गेट आना पड़ता था। उसकी वजह से फिरनी चौक के ऊपर बहुत बुरा ट्रैफिक जाम लगता था। अब यह ढांसा बस स्टैंड बन जाने की वजह से लोगों को यह चौक क्रॉस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
रंगीन कलाकृति से सजाया गया है ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन
CM ने कहा कि मुझे याद है, फरवरी 2015 में दिल्ली के जब विधानसभा चुनाव हुए थे, उन चुनावों के प्रचार के लिए जब मैं इस इलाके में जाया करता था, तब लोगों की मांग थी कि यह एक किलोमीटर सेक्शन है, यहां एक और स्टेशन बनना चाहिए। हमने उनसे वादा किया था और दिल्ली में सरकार बनने के कुछ महीनों के अंदर ही हमने यह वाला जो स्ट्रेच है और यह ढांसा बस स्टैंड है, इसको दिल्ली सरकार ने मंजूर किया था। केंद्र सरकार ने भी इसको स्वीकार किया। हम केंद्र सरकार के शुक्रगुजार हैं। आज इस मौके पर मैं दिल्ली मेट्रो के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, इंजीनियर और मंगू साहब की टीम को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं।
नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड तक दिल्ली मेट्रो के विस्तारित ग्रे लाइन कॉरिडोर के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक साथ हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को रवाना किया। इस दौरान भारत में जापान के राजदूत सतोशी सुजुकी, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, डीएमआरसी के एमडी डॉ. मंगू सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।