दिल्ली में 365 दिन चलेगा सफाई अभियान, कूड़ा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई

आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली में चल रहा सफाई अभियान सिर्फ जी-20 तक के लिए नहीं था बल्कि यह अभियान साल के 365 दिन जारी रहेगा। एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में व्यवस्थित तरीके से 365 दिन सफाई अभियान चलता रहे, इसके लिए हमने 9 बिंदुओं का एक एजेंडा तैयार किया है। दिल्ली के सभी खाली प्लॉट्स और नालों में पड़े कूड़े के ढेर साफ करना, पार्कों की सफाई, सभी मार्केट एरिया में प्रतिदिन दो बार सफाई आदि काम इस एजेंडा में शामिल हैं। कुछ ही समय में दिल्ली में कहीं भी कूड़े का ढेर देखने को नहीं मिलेगा। सारे काम ठीक से हो रहे हैं, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी एमसीडी की होगी। निर्देशों का उलंघन करने वालों के खिलाफ एमसीडी आवश्यक कार्रवाई करेगी।
‘सफाई अभियान को 365 दिन जारी रखा जाएगा’
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राजेंद्र नगर के विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले दिल्ली के सभी पार्षदों को, एमसीडी के सभी कर्मचारियों को, दिल्ली सरकार के सभी नुमाइंदों को बधाई क्योंकि उन्होंने दिन-रात काम करके जी-20 के कार्यक्रम को सफल बनाया। कई लोगों का कहना है कि यह सारी सफाई जी-20 के चक्कर में हो रही है, इसके बाद कोई सफाई नहीं होने वाली है। हम पूरी दिल्ली को सीएम अरविंद केजरीवाल के संदेश से रूबरू कराना चाहते हैं कि अबतक आपने दिल्ली में जो सफाई अभियान देखा है, वह सिर्फ जी-20 के लिए नहीं था बल्कि इसको 365 दिन जारी रखा जाएगा।
‘आम आदमी पार्टी ने चुनौती को स्वीकारा’
उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि दिल्ली की सफाई एक बहुत बड़ी चुनौती है। पूरे देश में 48 मेट्रो सिटीज़ हैं, जहां स्वच्छता सर्वेक्षण होता है। पिछले साल तक दिल्ली इस सर्वेक्षण में 47वें स्थान पर थी। भाजपा 15 सालों तक एमसीडी में रही लेकिन उनकी सत्ता के दौरान दिल्ली हमेशा नीचे से टॉप 10 शहरों में आती रही। ऐसे में दिल्ली को साफ करना कोई आसान काम नहीं है लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस चुनौती को स्वीकारा है। बहुत ही व्यवस्थिक तरीके से दिल्ली में 365 दिन सफाई अभियान चलता रहेगा। इसके लिए हमने 9 बिंदू तैयार किए हैं जिनकी हर वक्त मॉनिटरिंग की जाएगी।
निर्देशों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई
सफाई अभियान के 9 बिंदुओं की जानकारी देते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि पहला, दिल्ली में जितनी भी अनधिकृत कॉलोनियां हैं, अगर वहां कोई प्लॉट खाली पड़ा है तो लोग वहां कूड़े के ढेर लगा देते हैं। हमने ऐसे कई प्लॉट्स की पहचान करके वहां से कूड़े के ढेर हटवाए लेकिन इस मिशन के तहत अभी और जगहों की पहचान करके वहां से कूड़े का सफाया करना है। कुछ ही समय में दिल्ली में कहीं भी कूड़े का ढेर देखने को नहीं मिलेगा। दूसरा, लोगों के मन में यह सवाल उठेगा कि फिर वह कूड़ा कहां फेंके क्योंकि कहीं ना कहीं तो कूड़ा फेंकना ही है। हम इसकी भी व्यवस्था कर रहे हैं। तीसरा, अगर लोग सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो एमसीडी उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी।
चौथा, दिल्ली में जितने भी नाले हैं, वहां भी लोग कूड़ा फेंकने का काम करते हैं। पूरी दिल्ली में इस तरह के सभी नालों को हम मिशन मोड में साफ करेंगे। हालांकि, हमने कई नाले साफ कर लिए हैं लेकिन अभी भी बहुत सारे नालों को साफ करना बाकी है। इस दौरान मैनहोल की मरम्मत और उसे बदलने का काम किया जाएगा। हम अधिकारियों के साथ मीटिंग करके इस समस्या का स्थायी हल निकालेंगे। पांचवा, दिल्ली के पार्कों की प्रतिदिन सफाई की जाएगी। सभी पार्कों में प्रतिदिन सफाई हो रही है, यह सुनिश्चित करना एमसीडी की जिम्मेदारी होगी।
मार्केट क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाने के दिए निर्देश
छठा, एमसीडी के 311 ऐप का शानदार फीडबैक आ रहा है। पिछले 25 दिनों के अंदर हमने लगभग 13 हज़ार कूड़े की जगहों की पहचान की। इस ऐप को और बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। हम कोशिश कर रहे हैं कि कम से कम समय में समस्या का हल हो सके। सातवां, दिल्ली की मेयर और एमसीडी के अधिकारी नियमित रूप से सभी कर्मचारियों से फीडबैक लेंगे। आठवां, दिल्ली के सभी मार्केट क्षेत्रों को ज्यादा से ज्यादा साफ रखने के लिए प्रतिदिन दो बार सफाई के निर्देश दिए गए हैं। सभी बाज़ारों की नियमित रूप से सफाई हो रही है या नहीं, इसको भी नियमित रूप से मॉनिटर किया जाएगा। नौवां, इस सबके दौरान जरूरी रिरोर्सेस को उपलब्ध कराना और सफाई कर्मचारियों का हर तरह से सहयोग करना एमसीडी की ज़िम्मेदारी होगी।
ये भी पढ़ें: G20 की तर्ज पर अब दिल्ली की सभी सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण, केजरीवाल सरकार ने किया प्लान तैयार