टेक

Robotic Vacuum Cleaner की मदद से साफ-सफाई का काम हुआ आसान

Robotic Vacuum Cleaner आज के दिन सभी लोग अपने काम को आसानी से पूरा करने की सोचते है. और आज कल घर का काम करने के लिए नई-नई electronic machine आ गई है. तो आज हम आप को ऐसी ही एक machine के बारे में बताने जा रहें है. जिसकी मदद से आप घर में झाडू-पोछा का काम बड़ी आसानी से कर सकते है. ये रोबो वैक्यूम क्लीनर आपके घर में साफ-सफाई का काम आसानी से कर देंगा आइए जानते है कुछ रोबो वैक्यूम क्लीनर के बारे में विस्तार से।

Pure Bot L1

टू इन वन रोबोट वैक्यूम क्लीनर आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसे आप अपने फोन से कनेक्ट करके भी ऑपरेट कर सकते हैं. इसमें आपको 2600 mAh की सेल्फ चार्जिंग बैटरी मिल रही है. इसे आप 57 प्रतिशत Discount के साथ केवल 14,999 रुपये में खरीद सकते है।

Xiaomi Robot Vacuum Cleaner

शाओमी का वैक्यूम क्लीनर आपको बजट में मिल रहा है. एडवांस लेजर नेविगेशन और मल्टीपल मैप मेमोरी मिलती है. इसे भी आप दूसरे वैक्यूम क्लीनर की तरह amazon से 46 प्रतिशत Discount के साथ केवल 18,999 रुपये में मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें-YouTube Tips: इन तरीकों से बढ़ाए YouTube पर Subscribers

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button