टीचर के ‘ठीक से बैठने’ के बोलने पर 11वीं के छात्र ने अपने ही टीचर पर लोह की रॉड से किया हमला

प्रतिकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली के रणहौला थाना इलाके में बॉयज़ सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूल में एक छात्र ने अपने ही टीचर के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने स्कूल की शिकायत पर आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लड़का ग्यारहवीं कक्षा का छात्र है और वह 11वीं कक्षा में ही 2 बार फेल भी हो चुका है।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
आरोपी छात्र मात्र 21 वर्ष का है। शनिवार के दिन क्लास में टीचर की मौजूदगी में आरोपी छात्र कक्षा में शोर मचा रहा था। इस कारण टीचर ने उसे चुप बैठने के लिए कहा जिसके बाद वह बेकाबू हो गया और क्लास खत्म होने के बाद उसने टीचर के ऊपर एक लोहे की रॉड से वार कर दिया। फिलहाल इस मामले में आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बता दें की DDMA द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली में 8वीं तक के स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ जारी हैं। स्कूल खुलने के बाद अध्यापकों व छात्र का स्कूल जाना शुरू हो गया है। इसी क्रम में रणहौला इलाके के सरकारी स्कूल में ये घटना सामने आई है।