‘दिल्ली की योगशाला’ की शुरुआत, CM केजरीवाल बोले- हमने 400 शिक्षक किए तैयार

Share

नई दिल्ली: सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की योगशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा,”योग से आत्मा, मन और शरीर स्वस्थ रहता है। योग के शिक्षक हम देंगे, अगर आप 25 लोग इकट्ठा होते हैं तो आप हमें इस नंबर 9013585858 पर मिस्ड कॉल दीजिए और आप जहां भी योग करना चाहे वहां कर सकते हैं।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि शिक्षक का कोई खर्चा नहीं होगा। हमारे लगभग 400 शिक्षक तैयार हो चुके हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत जनवरी से किया जाएगा।

योगा और मेडिटेशन को एक जनआंदोलन बनाकर दिल्ली के घर-घर तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ आज से ‘दिल्ली की योगशाला’ की शुरुआत

दिल्ली CM के संबोधन की बड़ी बातें

मुख्यमंत्री केजरीवाल बोले दिल्ली में Mohalla Clinic बने, दूसरे राज्यों ने भी शुरू कर दिया।

सीएम ने कहा कि दिल्ली में बिजली Free हुई, दूसरे राज्यों ने भी मुफ़्त बिजली देने का ऐलान कर दिया।

आगे उन्होनें कहा दिल्ली ने तीर्थ यात्रा शुरू की, दूसरे राज्यों ने भी शुरू कर दी।

CM ने कहा आज हम “दिल्ली की योगशाला” शुरू कर रहे हैं।