बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

‘हमने गलती पहचानी, उसे सुधारा’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले CDS अनिल चौहान

CDS Anil Chauhan : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष पर बात की. उन्होंने सिंगापुर में सुरक्षा सम्मेलन में ब्लूमबर्ग को एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के उस दावे को खारिज किया है, जिसमें पाकिस्तान ने दावा किया था कि चार राफेल सहित छह भारतीय विमान गिराए हैं.

पाकिस्तान के दावे को किया खारिज

दरअसल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने यह स्वीकार किया है कि भारत को शुरुआत में नुकसान हुआ था, लेकिन कितना नुकसान हुआ था? यह नहीं बताया. उन्होंने कहा, जरूरी ये नहीं है कि कितने जेट गिराए गए, बल्कि यह देखना जरूरी है कि वो क्यों गिरे. CDS ने कहा, हमने अपनी गलती पहचानी, उसे सुधारा और दो दिन के अंदर फिर से सभी विमान उड़ाए और लंबी दूरी पर सटीक निशाने लगाए.

दरअसल, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतकी हमले पर भारतीय वायुसेना ने 7 मई को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इसके बाद पाकिस्तान और भारत के बीच दो दिनों तक संघर्ष चला. उसी समय पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया.

एयर ऑपरेशन्स के महानिदेशक (DGAO) एयर मार्शल ए.के. भारती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा था कि किसी भी युद्ध परिदृश्य में नुकसान होना एक हिस्सा है, हालांकि आगे कहा था कि सभी भारतीय पायलट वापस आ गए हैं.  

यह भी पढ़ें : CJI बीआर गवई ने की सीएम योगी की तारीफ, बोले – ‘वे पावरफुल तो हैं ही’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button