शराब नीति घोटाले के मामले में CBI का शिकंजा, कारोबारी अमनदीप सिंह ढल गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शराब कारोबारी अमनदीप सिंह ढल को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ढाल को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।
उन्हें 1 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किया गया था और उनकी पूछताछ ने अरुण पिल्लई की गिरफ्तारी का नेतृत्व किया था। ढाल ओएस फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। सीबीआई के एक सूत्र ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी को इस मामले में उनसे पूछताछ करने की जरूरत पड़ सकती है।
सीबीआई ने ढल को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अमनदीप ढल को तीन दिन के लिए रिमांड पर देने की मांग की।
यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि इससे पहले एक मार्च 2023 को अमनदीप ढल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद से अमनदीप ढल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है।
ये भी पढ़ें: ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला