Other Statesबड़ी ख़बरराज्य

भ्रष्टाचार के मामले में CBI ने की बड़ी कार्रवाई, देश के 6 राज्यों में की गई छापेमारी

Medical College Scam : केंद्रीय अन्वेषण ब्यरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के 6 राज्यों में छापेमारी की है. सीबीआई ने रिश्वतखोरी से जुड़े मामलों में कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में छापेमारी की है. सीबीआई की इस कार्रवाई में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन डॉक्टर भी शामिल हैं. इन सभी लोगों ने रिश्वत लेकर फर्जी तरीके से अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट दी ताकि उन कॉलेजों को सरकारी मान्यता मिल सके.

पैसे देकर जांच रिपोर्ट में करवाई गड़बड़ी

यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ से जुड़ा हुआ है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक मेडिकल कॉलेज में पदाधिकारि और कुछ दलाल मिलकर निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों को पैसे देकर जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी कर रहे थे. इस मामले में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार किया है.

गुप्त तरीके से किया पूरा ऑपरेशन

इस पूरे ऑपरेशन में सीबीआई ने बेहद ही गुप्त तरीके से काम किया है. इस ऑपरेशन की जानकारी को सीबीआई ने बाद में सोशल मीडिया पर साझा किया. इस मामले में कुल 55 लाख की रिश्वत का लेन-देन हुआ है. रिश्वत की रकम को बेंगलुरु भेजा गया था.

कई बड़े खुलासे हो सकते हैं

इस मामले में सीबीआई ने इंदौर स्थित इंडेक्स कॉलेज के प्रबंधक के ठिकानों पर भी छापेमारी की है. सीबीआई ने जानकारी दी है कि इस घोटाले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. सभी गिरफ्तार लोगों को कोर्ट में पेश किया है.

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस, 13000 रुपए रिश्वत लेता ब्लॉक अधिकारी रंगे हाथों काबू

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button