Advertisement

Air India Uniform: नए फैशनेबल लुक में दिखेंगे एयर इंडिया के कर्मचारी, फैशनेबल होगा एयरलाइन के स्टाफ का लुक

Share
Advertisement

एयर इंडिया ने एक महत्वपूर्ण ऐलान किया है – वे सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ मिलकर नए यूनिफॉर्म्स डिज़ाइन करने के लिए काम करेंगे। इस पार्टनरशिप के तहत, मनीष मल्होत्रा और उनकी टीम एयर इंडिया के 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों के लिए नए यूनिफॉर्म्स डिज़ाइन करेंगे, जिनमें केबिन क्रू, कॉकपिट क्रू, ग्राउंड स्टाफ और सिक्योरिटी स्टाफ शामिल हैं।

Advertisement

एम्प्लॉइज से मिलना मल्होत्रा और उनकी टीम ने किया शुरू

एयर इंडिया ने इस प्रोजेक्ट को अपने मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम का हिस्सा बताया है, जिसका उद्देश्य उनकी नई ग्लोबल ब्रांड आइडेंटिटी को प्रकट करना है। वे आशा करते हैं कि इस प्रक्रिया के द्वारा 2023 के आखिर तक एम्प्लॉइज अपने नए यूनिफॉर्म्स में दिखाई देंगे।

आपको बता दें मनीष मल्होत्रा एक बहुत प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर है, जो भारत के साथ-साथ विश्वभर के A-लिस्ट सेलिब्रिटीज के लिए ड्रेस डिज़ाइन करते हैं। उन्होंने बहुत सारे प्रमुख आलंब में काम किया है, जैसे कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लिए ग्रेट इंडियन म्यूजिकल के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करना।

एयर इंडिया के CEO और MD, कैंपबेल विल्सन ने इस पार्टनरशिप को स्वागत किया और इसके माध्यम से वे अपने ब्रांड की गरिमा, विरासत और संस्कृति को प्रकट करने का निर्णय लिया है।

आपको बता दें फैशन ड‍िजानर मनीष मल्होत्रा एयर इंडिया के दृढ़ समर्थक होने के साथ-साथ उसके पैसेंजर भी हैं। उनका कहना है क‍ि नेशनल फ्लाइंग एम्‍बेस्‍डर्स एयर इंडिया के साथ सहयोग करना अत्यंत सम्मान की बात है। एयर इंड‍िया कर्मचार‍ियों के ल‍िए नई ड्रेस तैयार करने को लेकर हुए समझौते पर मनीष मल्‍होत्रा ने प्रसन्‍नता जाह‍िर करते हुए यह भी कहा क‍ि यून‍िफॉर्म की पुनर्कल्पना करना खुशी और सहयोग की यात्रा की शुरुआत है, और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं।

ये भी पढ़ें: आज प्लाजा वायर्स लिमिटेड का IPO ओपन होगा, 240 अंक की सेंसेक्स में तेजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *