
दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने एक्शन शुरू करते हुए आज तुगलकाबाद के एमबी रोड के आसपास के अतिक्रमण को हटाने की शुरुआत कर दी है। एसडीएम ने चार मई से लेकर 13 मई तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इसके अलावा तुगलकाबाद के करणी सिंह शूटिंग रेंज इलाके में भी बुलडोजर चलाया गया है। हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि दुकाने यहां 15 सालों से चल रही हैं। ऐसे में 9 मई को शाहीन बाग में बुलडोजर चलने की खबर है।
करणी सिंह शूटिंग रेंज इलाके में SDMC ने चलाया अतिक्रमण अभियान
शाहीन बाग समेत दिल्ली के आठ अलग-अलग इलाकों में भी एमसीडी के बुलडोजर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। निगम में स्थायी समिति के उप अध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि नगर निगम दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में 4 मई से यानी बुधवार से ही 13 मई तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का पहला चरण करेगी। इस संबंध में दक्षिण और दक्षिण पूर्व डीसीपी को पत्र लिखा गया है।
सेंट्रल जोन दक्षिण निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष राजपाल सिंह ने आज बताया आगे कहा कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस देने की जरूरत नहीं होती। जिन लोगों ने करण सिंह स्टेडियम रोड की सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रास्ता बंद किया है, उसको आज पूरी तरह से मुक्त कराने की योजना है। यहां बताना जरूरी है कि कल यानी 5 मई को कालिंदी कुंज मुख्य मार्ग पर एमसीडी का बुलडोजर चलेगा।
इससे पहले साउथ दिल्ली नगर निगम ने 27 अप्रैल को भी अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया था। इस दौरान सभी चार जोन में अस्थाई निर्माणों को हटाया गया था। इसके अलावा अवैध होर्डिंग और सड़क के किनारे खड़े वाहनों को भी जब्त किया गया था।