महिला पहलवानों पर बृजभूषण का बयान- ‘वे नहीं बता पाई , क्या-क्या हुआ, कैसे हुआ?’

Brij Bhushan's statement on women wrestlers

Brij Bhushan's statement on women wrestlers

Share

बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरम सिंह के खिलाफ पहलवान पिछले एक महीने से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे है। इस बीच WFI चीफ ने विवादास्पद बयान दिया है बृजभूषण शरण ने कहा, ये मुकदमा छुआछात का है। सही छुआ, या गलत छुआ। छुआछूत का रोग लेकर देविया (महिला पहलवान) आ गई हैं।

बृजभूषण शरण सिंह महाराणा प्रताप की जंयती समारोह पर मऊ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पंहुचे थे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा जो पहलवान प्रदर्शन कर रहे है। वे आज तक नहीं बता पाए कि कब हुआ, कहां हुआ कैस-कैस हुआ?

पहलवानों का भी नार्को टेस्ट हो- WFI चीफ

न्होंने कहा, कल खाप पंचायत हुई थी, उसमें यह तय हुआ कि सांसद जी का नार्को टेस्ट करा लिया जाए. शाम को मैंने बोल दिया कि मेरा नार्को करा लिया जाए, साथ ही आरोप लगाने वाली खिलाड़ियों का भी नार्को टेस्ट कराया जाए, जिससे षड्यंत्रकारियों का पता लगाया जा सके। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ये जो मुकदमा है, ये जो मुकदमा है, वह BAD TOUCH AND GOOD TOUCH का है। ये छुआछूत का मुकदमा है।  

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: प्रतिबंधित नशीली दवाओं का अवैध परिवहन करते 3 लोग गिरफ्तार