Advertisement

Chhattisgarh: प्रतिबंधित नशीली दवाओं का अवैध परिवहन करते 3 लोग गिरफ्तार

बलरामपुर

बलरामपुर

Share
Advertisement

Chhattisgarh: बलरामपुर जिले की राजपुर पुलिस ने प्रतिबन्धित नशीली दवाओं का अवैध परिवहन करते 3 लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही पुलिस ने नशीली दवाओं, कफ सिरफ, इंजेक्शन, टैबलेट का जखीरा बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 76 हजार बतायी जा रही है। वही पुलिस का कहना है कि पकड़े गये तीनो युवक नशीली दवाओं को झारखण्ड से लाकर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जगहों में बेचने का कारोबार करते थे।

Advertisement

दरअसल राजपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं का झारखण्ड के गढ़वा से अवैध परिवहन कर छत्तीसगढ़ के अन्य स्थानों पर बेचा जाता है। जिसके बाद पुलिस ने एनएच 343 पर स्थित झींगों के सागौन जंगल के पास घेरा बंदी की थी।

 इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर बलरामपुर की ओर से राजपुर की ओर जा रही एक चार पहिया वाहन को पुलिस ने रोककर चार पहिया वाहन की तलाशी ली और तलाशी के दौरान पुलिस ने प्रतिबन्धित दवाओ को जप्त किया है। जिसकी कीमत एक 76 हजार बतायी जा रही है। पुलिस ने चार पहिया वाहन को भी जप्त किया है और तीनो आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

रिपोर्ट- नंद कुमार कुशवाह

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: कांकेर में तीन हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, दो पर था 8-8 लाख का इनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *