
Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर- मंतर 23 अप्रैल से धरने पर बैठे पहलवानों को किसान संगठनों और खाप पंचायतों ने खुलकर समर्थन दे दिया है। राकेश टिकैत ने जंतर- मंतर पर लोगों को सबोंधित करते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर खाप साथ है। आंदोलन के रोडमैप को लेकर बैठक जारी है। इस मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना क्यों नहीं की जा रही, क्या इस मामले पर राहुल गांधी की आलोचना होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि भूत उतारना पड़ेगा. इसके लिए कभी मिर्ची का इस्तेमाल करना पड़ता है तो कभी कुछ और करना पड़ता है. टिकैत ने सवाल किया कि क्या दिल्ली पुलिस ने पहले भी इसी तरह की धाराओं के तहत किसी को गिरफ्तार नहीं किया है? अगर नहीं किया है तो उसे (बृजभूषण) गिरफ्तार न करे और अगर किया है तो आगे कार्रवाई करे।
किसान संगठन ने पहलवानों के साथ आज धरना स्थल पर प्रेस वार्ता की जिसमें राकेश टिकैत, 24 खापों के प्रधान, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक मंच पर नजर आए। किसानों और पहलवानों ने सरकार को 15 दिन की डेडलाइन दी है। उन्होंने कहा, पहलवान अपना संघर्ष जारी रखें। संयुक्त किसान मोर्चा और खापों की मांग है कि बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए। 21 मई तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा फैसला लिया जाएगा।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: बेमौसम बारिश, किसानों का होगा नुकसान? जानें कृषि वैज्ञानिक की राय