Advertisement

Chhattisgarh: बेमौसम बारिश, किसानों का होगा नुकसान? जानें कृषि वैज्ञानिक की राय

डॉक्टर व्ही एन गौतम कृषि वैज्ञानिक

डॉक्टर व्ही एन गौतम कृषि वैज्ञानिक

Share
Advertisement

Chhattisgarh: असमय वर्षा ने सभी के माथे पर चिंता की लकीरें बढा दी है तो किसानों की तो कमर ही तोड़ दी है। क्योकि इस बारिश से उत्पादन मे गिरावट आयेगी तो क्वाल्टी भी प्रभावित होगी।  

Advertisement

कोरिया जिला एमसीबी जिला मे व कहां जाए तो पूरे प्रदेश में इस बिन बुलाए बारिश रूपी मेहमान के बारे में वरिष्ठ कृषि विज्ञानिक कोरिया जिले के डॉक्टर V N गौतम ने बताया है कि असमय वर्षा कभी भी हो नुकसानदायक होती हैं वर्तमान में हो रही वर्षा से जहां गेहूं के दाने में कालापन आएगा वही बालियों में भी सड़न आएगी चाहे फसल कटी हो या खड़ी पानी के प्रभाव से हानि के दायरे में आ जा रही है।

डॉ गौतम के अनुसार शासन से किसानों को मिलने वाले विभिन्न लाभ भी उत्पादन के साथ-साथ क्वालिटी खराब होने से प्रभावित होंगे वैसे शासन-प्रशासन हर जगह किसानों का सपोर्ट करने को तत्पर है लेकिन हाल-फिलहाल ऐसी स्थिति बनी है कि सभी जगह नुकसान नजर आने की संभावना है। 

डॉ गौतम का मानना है कि इस समय में हो रही भारी बारिश का फायदा आने वाले रितु या बरसात में होने वाले कृषि के लिए भी नहीं मिलेगा क्योंकि अभी गर्मी का बहुत लंबा समय बाकी है जिससे इस बारिश का  कोई फायदा नहीं होने वाला बल्कि नुकसान ही होने वाला है।  किसान परिवार के बुजुर्ग भी कहते हैं कि ऐसी बारिश उन्होंने पहले नहीं देखी थी इस बारिश से नुकसान ही नुकसान हुआ है।

रिपोर्ट- मनोज श्रीवास्तव

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: नल जल योजना के तहत, जल मिशन के कार्यों पर  ग्रामीणों ने उठाई आवाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *