Uttar Pradesh

मऊ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बम की सूचना, ट्रेन खाली कराई, जांच जारी

Train Bomb Threat : उत्तर प्रदेश के मऊ से इस समय बड़ी खबर सामने आई है. मऊ रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और 15018 डाउन ट्रेन खाली कराई गई. इसके बाद हर बोगी की तलाशी ली जा रही है.

मऊ जिले के रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई जब गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) जा रही डाउन 15018 ट्रेन में बम होने की खबर मिली. सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत कड़े कदम उठाए गए.

बम की सूचना पर पुलिस तुरंत सक्रिय

बम की सूचना मिलने पर एसपी इलामारन और अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. कोतवाल अनिल कुमार सिंह, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने ट्रेन को खाली कराई और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

15018 ट्रेन की हर बोगी की बारीकी से जांच

इसके बाद बम स्क्वायड टीम की सहायता से जांच अभियान शुरू किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही 15018 ट्रेन की हर बोगी की बारीकी से तलाशी ली जा रही है. प्लेटफॉर्म और आसपास के क्षेत्रों को भी घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया है. अचानक हुई इस कार्रवाई से यात्रियों में डर का माहौल रहा, हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को शांत और सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है.

यूपी में पुलिसबल नए साल पर भी सतर्क

फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं और जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना करने का फैसला लिया जाएगा. गौरतलब है कि यूपी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसबल काफी अलर्ट मोड में है. नए साल के मौके पर चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ऐसे में किसी भी संदिग्ध मामले को देखते ही अधिकारी अलर्ट मोड अपनाते हैं.

ये भी पढ़ें – प्रदूषण से घुट रहा दिल्लीवालों का दम, “आप” विधायकों का मास्क लगा विधानसभा में जबरदस्त प्रदर्शन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button