
Blast in Peshawar: पाकिस्तान के पेशावर में वारसाक रोड इलाके में बाबू घरी चौक के पास मंगलवार सुबह एक विस्फोट हुआ, जिसमें छह लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल (Ladu Reading Hospital) में शिफ्ट किया गया है.
रेस्क्यू 1122 पेशावर के प्रवक्ता बिलाल फैजी के मुताबिक, “वारसाक रोड बाबू घरी के पास सुबह 9:10 बजे चौक पर एक आईईडी विस्फोट हुआ, विस्फोट में चार बच्चों सहित छह लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.”
रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू 1122 की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.
उधर, लेडी रीडिंग हॉस्पिटल के प्रवक्ता मुहम्मद आसिम ने बताया कि जिन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया उनमें तीन बच्चे भी हैं जिनकी उम्र सात से 10 साल के बीच है.
प्रवक्ता के मुताबिक, ‘कोई भी घायल स्कूल यूनिफॉर्म में नहीं है, बल्कि वे राहगीर हैं. दो घायल बच्चों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता दी जा रही है.’
विस्फोट में लिप्त हमलावरों की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है. पुलिस की टीम मामले में जुड़े हमलावरों की जांच कर रही है. साथ ही ये पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है कि आखिरकार इतने भीड़-भाड़ वाले इलाके में हमलावरों ने विस्फोट किस तरह रखा और घटना को अंजाम कैसे दिया.