हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने खोई सारी विश्वसनीयता, आप को विकल्प के रूप में देख रहे लोग- मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की जनता अब वहां AAP को विकल्प के रूप में देख रही है। इससे भाजपा वहां 2 तरह के नुकसान झेल रही है। पहला- लोगों को उम्मीद नहीं है कि भाजपा हिमाचल में स्कूल, अस्पताल, रोजगार, बिजली आदि के लिए कुछ कर पाएगी। दूसरा- आप की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई और छटपटाती भाजपा अपनी पार्टी में उन लोगों को शामिल करने लगी है जिन्हें ‘आप’ पार्टी से निकालने वाली थी। ऐसे में भाजपा के वे कार्यकर्त्ता जो हिमाचल की तरक्की को लेकर गंभीर थे वो अब हिमाचल की बेहतरी के लिए आप में शामिल होने रहे है। आप के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) ने गुरुवार को एक प्रेस-कांफ्रेंस के दौरान ये बाते कही।
सिसोदिया (Manish Sisodiya) ने कहा कि भाजपा हिमाचल में पूरी तरह से बिखर चुकी है। भाजपा के हाल ऐसा है कि उसके पुराने नेता पार्टी छोड़कर आप में शामिल हो रहे है। इसी कड़ी में भाजपा के 30 साल पुराने नेता हरमेल धीमान जिन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में रहते हुए राष्ट्रीय स्तर व हिमाचल में एससी विंग संभालने का काम किया आम आदमी पार्टी में शामिल हो और उनके साथ 20 वरिष्ठ कार्यकर्त्ता भी आप में शामिल हुए है। साथ ही कुछ दिनों में उनके साथ के हिमाचल के 1,000 से अधिक जिले व ब्लाक स्तर के कार्यकर्त्ता AAP में शामिल होने जा रहे है क्योंकि उन्हें भाजपा से उम्मीद नहीं है कि वो हिमाचल की तरक्की के लिए कुछ कर पाएगी।
हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के बढ़ते लोकप्रियता से घबराई भाजपा
आगे सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल की जनता पिछले 4.5 सालों में भाजपा के नेतृत्त्व से परेशान हो चुकी है। इन 4.5 सालों में भाजपा ने हिमाचल में कोई काम नहीं किया है। इसलिए अब हिमाचल की जनता आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देखने लगी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पंजाब-दिल्ली में स्कूलों-अस्पतालों व बाकि बेसिक सुविधाओं के लिए काम हुआ है उससे प्रभावित होकर और हिमाचल में भी वैसे ही शानदार काम करवाने के लिए अब हिमाचल के लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होकर एक नए हिमाचल की इबारत लिखेंगे।