Bihar News: लालू यादव भी नहीं होंगे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल, सीट शेयरिंग पर कही ये बात

Bihar News Lalu Yadav will not be included in Pran Pratistha, said on seat sharing ram-mandir-pran-pratishtha-lalu-yadav-refuses-to-go-to-ayodhya in hindi news
Share

Bihar News: 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है। जिसमें अब सिर्फ पांच दिन बचे हैं। इसकी खुशी हर रामभक्त के चेहरे पर देखने को मिल रही है। लेकिन राम मंदिर को लेकर विपक्ष में अभी भी राजनीति चल रही है। राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने से भी बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने इनकार कर दिया है। इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लालू यादव ने बड़ा बयान दिया कि गठबंधन इतनी जल्दी सीट नहीं बाँटेगा। वहीं, लालू ने कहा कि नीतीश कुमार की नाराज़गी तय नहीं है। ऐसा हर समय होता है। राजद नेताओं ने राम मंदिर पर लगातार विवादित बयान दिए हैं।

तेजप्रताप यादव ने क्या कहा

बता दें की तेजप्रताप यादव ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने भगवान राम को सपने में देखा था और वो 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जा रहे हैं। तेज प्रताप ने कहा कि मैंने राम को सपने में देखा था। “ई सब ढोंग कर रहा है, हम उस दिन ऐबे नहीं करेंगे।” तेजस्वी यादव ने कहा कि बीमार लोग अस्पताल में नहीं जाएंगे, बल्कि मंदिर जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भूख लगने पर मंदिर जाइयेगा और वहां दान देना पड़ता है।

प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव शुरू हो गया है। भगवान रामलला आज बुधवार (17 जनवरी) को अपने मंदिर में प्रवेश करेंगे। रामलला की प्रतिमा को पहले रामजन्मभूमि का भ्रमण कराया जाएगा। बाद में गर्भगृह का शुद्धीकरण होगा और कल, गुरुवार 18 जनवरी को, वह गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को संपन्न होगा। भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राम की भक्ती में राममय हो गया है। रामधुन हर जगह सुनाई देता है।

ये भी पढ़ें- Politics News: महागठबंधन में शामिल नहीं होंगी मायावती! CM योगी ने इसे लेकर क्या कहा पढ़ें पूरी ख़बर…

रिपोर्ट-सुजीत श्रीवास्तव

Follow us on- https://twitter.com/HindiKhabar

Facebook- https://www.facebook.com/HindiKhabar