Bihar News: Lalu yadav के करीबी सुभाष यादव गिरफ्तार, ED ने मारा छापा, 2 करोड़ कैश बरामद

Bihar News: Lalu yadav के करीबी सुभाष यादव गिरफ्तार, ED ने मारा रेड, 2 करोड़ कैश बरामद

Share

Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को सुभाष यादव के 8 ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान करीब 2 करोड़ रूपये औऱ जमीन से सम्बन्धित कई दस्तावेज बरामद हुए थे.

आठ ठिकानों पर मारा था छापा

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी सुभाष यादव को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने बीते शनिवार को सुबह से लेकर रात तक सुभाष यादव के 8 ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने 2 करोड़ कैश समेत जमीन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए. जांच के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सुबाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.

बालू के अवैध कारोबार करने का आरोप

सुभाष यादव ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्ट हैं. बालू के अवैध व्यापार करने के मामले में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद राजद खेमे मे हड़कंप मच गई है.

ये भी पढ़ें- PM Modi के त्रिशूल उठाते ही हर-हर महादेव से गूंज उठी काशी, 11 बजे जाएंगे आजमगढ़

Bihar News: बेऊर जेल भेजने की चल रही तैयारी

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम को लालू यादव के करीबी सुभाष यादव के खिलाफ बालू के अवैध करने और मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत मिली थी. जिसके बाद ईडी की टीम ने पटना के दानापुर, तकिया इलाके समेत उनके 8 ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान करीब 2 करोड़ कैश बरामद हुआ था जिसको देखकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम हैरान हो गई. वहीं कैश को गिनवाने के लिए टीम को मशीन मंगवाना पड़ा. इसके बाद आधी रात को सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें बेऊर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर