Bihar Floor Test : नीतीश कुमार की नैया पार लगाने पटना आ रहे BJP विधायक

Bihar Floor Test BJP MLAs coming to Patna to cross the boat of Nitish Kumar
Bihar Floor Test :
बिहार की राजनीति में फ्लोर टेस्ट को लेकर रस्साकसी का दौर जारी है। सभी पार्टियां अपने विधायकों को हार्स ट्रेडिंग से बचाने की जुगत में लगी हुई हैं।राजद ने (Bihar Floor Test) अपने विधायकों को जहां तेजस्वी यादव के सरकारी आवास (Bihar Floor Test)पर रखा है, वहीं भाजपा के सभी विधायक अबतक बोधगया में रुके हुए थे।
12 फरवरी यानी कल बिहार विधान सभा में फ्लोर टेस्ट होने वाला है। अब जबकि फ्लोर टेस्ट के लिए 24 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ है, भाजपा के सभी विधायक गया के महाबोधि रिसॉर्ट से पटना के लिए रवाना हो गए हैं। भाजपा के विधायक राज्य के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गया से रवाना हुए हैं।
You May Also Like
यह भी पढ़ें-http://Food Trend: चीन के इस फूड ट्रेंड ने उड़ाए पब्लिक के होश, ग्रिल्ड आइस क्यूब पर लाल मिर्च डालकर खा रहे हैं लोग, वीडियो वायरल
हॉर्स ट्रेडिंग के डर से भेज दिया था बोधगया
भाजपा को भी अपने विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग का डर सता रहा था। पार्टी ने अपने सभी विधायकों और विधान पार्षदों को गया के महाबोधी होटल में किला बंद किया गया था।
विधायकों को किसी से भी मिलने की अनुमति नहीं थी। रिसॉर्ट में प्रदेश जिला के पदाधिकारियों का भी प्रवेश वर्जित कर दिया गया था। मीडिया कर्मियों को भी अंदर जाने की मनाही कर दी गई है।
बता दें कि तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों कहा था कि बिहार में ‘खेला’ होगा। इसके बाद, भाजपा अलर्ट हो गई थी और अपने सभी विधायकों को बोधगया भेज दिया था।
महागठबंधन के सभी नेता तेजस्वी के घर पर
वहीं, कांग्रेस के विधायकों के तेलंगाना से पटना में लैंड करने की खबर है। कांग्रेस के सभी विधायक फ्लोर टेस्ट तक तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए बिहार विधानसभा पहुंचेंगे। बता दें कि राजद और वामदल के सभी विधायक पहले से ही तेजस्वी यादव के घर पर मौजूद हैं।
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप