
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली में सीएनजी और पाइपलाइन वाली घरेलू रसोई गैस यानी पीएनजी की कीमतों में शनिवार को छह रुपये तक की बड़ी कटौती कर दी गई। दिल्ली में करीब दो साल में गैस कीमतों में की गई इस तरह की यह पहली कटौती है। मालूम हो कि सरकार ने एक दिन पहले ही प्राकृतिक गैस की कीमतों के निर्धारण करने का नया फॉर्मूला लागू किया था। इस फैसले के बाद ही दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी की कीमतें कमी आई है। अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम से कम होकर 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
केंद्र सरकार के फैसले के बाद इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी एवं पीएनजी की नई कीमतें जारी की है जो रविवार सुबह से लागू होंगी। शनिवार को जारी नई कीमतों के तहत सीएनजी में 5.97 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है, जबकि घरेलू गैस के तौर पर इस्तेमाल पीएनजी की कीमत भी पांच रुपये प्रति घन सेंटीमीटर कम हुई है। इससे पहले बीते वर्ष 17 दिसंबर को सरकार ने कीमतों में बढ़ोतरी की थी। कीमतों में यह कम केंद्र सरकार के उस फैसले के बाद आई है, जिसमें किरीट पारेख कमेटी की सिफारिशें को लागू करने की मंजूरी दी गई।
नए फार्मूला के हिसाब से अब घरेलू बाजार में नेचुरल गैस की कीमतें इंडियन क्रूड बॉस्केट पर आधारित होंगी। इसके लिए पिछले एक महीने की कीमत को आधार बनाया जाएगा। नई कीमतों के बाद सीएनजी की कीमत 7.5 फीसदी की कमी आई है, जबकि पीएनजी की कीमतों 9.3 फीसदी की कमी आई है। हालांकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में करीब 10 फीसदी की कमी आएगी जो जारी की गई नई कीमतों के हिसाब से कम है।