Other Statesबड़ी ख़बरराष्ट्रीयवायरल

Video: हिमाचल में भारी बारिश का तांडव, 90 साल पुराना चक्की पुल चढ़ा बाढ़ की भेंट

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश कहर बरपा रहीं है। भारी बारिश के चलते पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला रेलवे का चक्की पुल बह गया है। खबर के मुताबिक चक्की नदी में अचानक आई बाढ़ ने पुल के कमजोर खंभों को बहा दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुल का टूटा हुआ हिस्सा नदी की तेज धार बहा ले गई।

जानकारी के मुताबिक, पंजाब की ओर से पहले से ही क्षतिग्रस्त हिस्सा अब पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आकर बह गया है।इससे पहले भी इस पुल पर कई बार चक्की खड्ड का पानी ओवरफ्लो होता रहा है। फिलहाल तेज बहाव के खतरे को देखते हुए रेलवे ने पुल पर आवागमन बंद किया था। बता दें यह चक्की पुल बेहद पुराना और पंजाब से हिमाचल तक रेलवे ट्रैक को जोड़ने वाला एकमात्र पुल था।

चक्की पुल को 1928 में अंग्रेजों द्वारा निर्मित किया गया था। नैरो गेज रेल लाइन पर पठानकोट और जोगिन्द्रनगर के बीच प्रतिदिन सात ट्रेनें चलती थीं। पोंग बांध वन्यजीव अभयारण्य में स्थित सैकड़ों गांवों के लिए यह रेल लाइव एक लाइफलाइन की तरह है जहां कोई सड़क या बस सेवा नहीं है। इन गांवों के लोग कांगड़ा के जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए ट्रेन सेवा का उपयोग करते थे।

भारी बारिश का अलर्ट

वहीं हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने 25 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिलों में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने और कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state-news/maharashtra-floods-wreak-havoc-105-people-killed-hundreds-injured/

Related Articles

Back to top button