Advertisement

Rail Accident: सरकार ने बढ़ाई मुआवजे की राशि, कई ट्रेनों के किए रूट डायवर्ट

Rail Accident: सरकार ने बढ़ाई मुआवजे की राशि, कई ट्रेनों के किए रूट डायवर्ट

Share
Advertisement

Rail Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया है. दरअसल आज यहां रंगापानी स्टेशन के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे की 3 बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement

सरकार ने बढ़ाई सहायता राशि

पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि- हादसे के पीड़ितों को दी जाने वाले अनुग्रह राशि में बढ़ोत्तरी की गई है. इसमें मरने वाले के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5-2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल होने वालों को 50-50 हजार सहायता राशि दी जाएगी.

इन ट्रेनों का किया गया रूट डायवर्ट

पूर्वी रेलवे CPRO कौशिक मित्रा ने बताया, “हम कुछ ट्रेन को डायवर्ट कर रहे हैं। गुवाहाटी-सरायघाट एक्सप्रेस(12346) वह सिलीगुड़ी, बागडोगरा, अलुआबारी होकर आ रही है। गुवाहाटी-बेंगलुरू एक्सप्रेस(12510), न्यू जलपाइगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (22302), कामरूप एक्सप्रेस(15962) और उत्तरबंग एक्सप्रेस(13148) भी डायवर्ट होकर आ रही है.”

ये भी पढ़ें- Train Accident: ट्रेन टिकट बुक करते समय 35 पैसे वाला इंश्योरेंस लेना ना भूलें, हादसे में मौत पर परिजनों को मिलेगा मुआवजा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *