Advertisement

PM Modi Bihar Visit: नालंदा एक मूल्य है, मंत्र है, गौरव है, गाथा है- PM मोदी

PM Modi Bihar Visit: नालंदा एक मूल्य है, मंत्र है, गौरव है, गाथा है- PM मोदी

Share
Advertisement

PM Modi Bihar Visit: धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (19 जून ) को नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मुझे तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करने के बाद पहले 10 दिनों में ही नालंदा आने का अवसर मिला है। यह मेरा सौभाग्य तो है ही, मैं इसे भारत की विकास यात्रा के एक शुभ संकेत के रूप में देखता हूं। नालंदा केवल एक नाम नहीं है। नालंदा एक पहचान है, एक सम्मान है। नालंदा एक मूल्य है, मंत्र है, गौरव है, गाथा है। नालंदा इस सत्य का उद्घोष है कि आग की लपटों में पुस्तकें भले जल जाएं लेकिन आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं.”

Advertisement

शिक्षा ही हमें गढ़ती है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं बिहार के लोगों को भी बधाई देता हूं। बिहार अपने गौरव को वापस लाने के लिए जिस तरह विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है, नालंदा का ये परिसर उसी की एक प्रेरणा है। “हम सभी जानते हैं कि नालंदा कभी भारत की परंपरा और पहचान का जीवंत केंद्र हुआ करता था. शिक्षा को लेकर यही भारत की सोच रही है. शिक्षा ही हमें गढ़ती है, विचार देती है और उसे आकार देती है।

प्राचीन नालंदा में बच्चों का प्रवेश उनकी पहचान, उनकी राष्ट्रीयता को देख कर नहीं होता था। हर देश हर वर्ग के युवा हैं यहां पर। नालंदा विश्वविद्यालय के इस नए परिसर में हमें उसी प्राचीन व्यवस्था को फिर से आधुनिक रूप में मजबूती देनी है और मुझे ये देख कर खुशी है कि दुनिया के कई देशों से आज यहां कई विद्यार्थी आने लगे हैं.

योग दिवस एक वैश्विक उत्सव बन गया है

उन्होंने आगे कहा, प्राचीन नालंदा में बच्चों का नामांकन उनकी पहचान, उनकी ऱाष्ट्रीयता को देखकर नहीं होता था. हर देश, हर वर्ग के युवा यहाँ आते थे. नालंदा विश्वविद्यालय के इस नए कैंपस में हमें उसी प्राचीन व्यवस्था को फिर से मजबूती देनी है. दुनिया के कई देशों से छात्र यहां आने लगे हैं. यहाँ नालंदा में 20 से ज्यादा देशों के स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. ये वसुधैव कुटुंबकम की भावना का कितना सुंदर प्रतीक है. 21 जून को राष्ट्रीय योगा दिवस है. आज भारत में योग की सैकड़ों विधाएँ मौजूद हैं. हमारे ऋषियों ने कितना गहन शोध इसके लिए किया होगा. लेकिन, किसी ने योग पर एकाधिकार नहीं बनाया. आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है, योग दिवस एक वैश्विक उत्सव बन गया है.

भारत की पहचान दुनिया के सबसे प्रमुख शिक्षा केंद्र के रूप में हो

भारत ने सदियों तक जैव विविधता को एक मॉडल के रूप में जीकर दिखाया है. हम प्रगति और पर्यावरण को एक साथ लेकर चले हैं. अपने उन्हीं अनुभवों के आधार पर भारत ने विश्व को मिशन लाइफ जैसा मानवीय विजन दिया है. मेरा मिशन है कि भारत दुनिया के लिए शिक्षा और ज्ञान का केंद्र बनें. भारत की पहचान फिर से दुनिया के सबसे प्रमुख शिक्षा केंद्र के रूप में हो. हमारा प्रयास है. भारत में दुनिया का सबसे बड़ा और संपूर्ण कौशल प्रणाली हो. भारत में दुनिया का सबसे उन्नत अनुसंधान उन्मुख उच्च शिक्षा प्रणाली हो. आज पूरी दुनिया की दृष्टि भारत पर है. भारत के युवाओं पर है.. मुझे विश्वास है. हमारे युवा आने वाले समय में पूरे विश्व को नेतृत्व देंगे. मुझे विश्वास है. नालंदा वैश्विक कारण का एक महत्वपूर्ण सेंटर बनेगा.

रिपोर्ट- आशीष कुमार, नालंदा, बिहार

ये भी पढ़ें- PM Modi Bihar Visit: PM मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए परिसर का किया उद्घाटन, CM नीतीश भी रहे मौजूद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें