Advertisement

Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस के हाथ लगी आरोपी सागर की खुफिया डायरी, लिखा ‘घर से विदा होने का समय आ गया है…’

Delhi Police Got Sagar Secret Diary

Delhi Police Got Sagar Secret Diary

Share
Advertisement

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा को तार तार करने वाले मुख्य आरोपी सागर को लेकर लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं। जहां इस बार उत्तर प्रदेश की राजधानी में रहने वाले आरोपी सागर के घर से दिल्ली पुलिस को उसकी एक सीक्रेट डायरी मिली है। सागर की इस सीक्रेट डायरी में दिल्ली पुलिस को कई हैरान करने वाले सबूत प्राप्त हुए है।

Advertisement

पुलिस को मिली सागर की सीक्रेट डायरी

संसद की लोकसभा कार्यवाही के बीच दर्शक दीर्घा से कुदने वाले आरोपी सागर ने इस बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले अपने लखनऊ स्थित घर को छोड़ते वक्त अपनी उस सीक्रेट डायरी में लिखा कि घर से विदा होने का समय आ गया है. इसमें उसने लिखा है कि एक तरफ डर है दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग।

सागर ने घर छोड़ने से पहले क्या लिखा ?

सागर ने डायरी में आगे लिखा, ”घर से विदा लेने का समय नजदीक आ गया है. एक तरफ डर भी है और दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग भी दहक रही है. काश मैं अपनी स्थिति माता पिता को समझा सकता. मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान रहा. हर पल उम्मीद लगाई है. 5 साल मैंने प्रतीक्षा की है कि एक दिन ऐसा आएगा, जब मैं अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा. दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं जो छीनना जानते हैं, ताकतवर व्यक्ति वह है, जो सुख त्यागने की क्षमता रखता है.”

सुरक्षा में सेंध का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बता दें कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मुख्य 6 आरोपियों में से 5 आरोपियों को घटना के तुरंत बाद पकड़ लिया गया था लेकिन इस पूरे प्लान का मास्टरमाइंड ललित झा घटना के बाद फरार हो गया था जिसकी तालाश दिल्ली पुलिस कर रही थी। लेकिन कल आरोपी ललित झा महेश नाम के शख्स के साथ खुद कर्तव्य पथ थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया था।

ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/politics/adhir-ranjan-chowdhury-on-pm-modi-over-parliament-security-breach-news-in-hindi/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *