Advertisement

Earthquake in Ladakh लद्दाख में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 4.5 दर्ज

Earthquake in Ladakh

Earthquake in Ladakh

Share
Advertisement

Earthquake in Ladakh लद्दाक से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। यहां मंगलवार(26 दिसंबर) की सुबह तेज भूकंप के Earthquake in Ladakh झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनूसार भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है। इस तेज झटके से लोग दहशत में हैं। बता दें कि इसकी जानकारी देते हुए  नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा की लद्दाख और लेह में सुबह करीब चार बजकर 33 मिनट 4.5 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है। 

Advertisement

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के अंदर का भाग अलग-अलग प्लेटों से मिलकर बना है. इन्हें ‘टेक्टोनिक प्लेट’ कहा जाता है. पृथ्वी के अंदर ऐसी सात प्लेटें हैं. इनमें से हर प्लेट की मोटाई लगभग 100 किलोमीटर होती है। अक्सर ये प्लेटें खिसकती रहतीं हैं और पास की प्लेटों से  घर्षण होता है. कभी-कभी ये घर्षण इतना बढ़ जाता है कि एक प्लेट दूसरी के ऊपर चढ़ जाती है, जिससे सतह पर हलचल महसूस होती है। आमतौर पर 5 से कम तीव्रता वाले भूकंप कम नुकसान पहुंचाने वाले होते हैं. 5 या उससे ज्यादा की तीव्रता वाले भूकंप में नुकसान हो सकता है। 5 या उससे ज्यादा की तीव्रता वाले भूकंप में नुकसान हो सकता है। लद्दाक के केस में गनीमत यह रही की भूकंप की तीव्रता 4.5 यानी 5 से कम थी। जिससे नुकसान ज्यादा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह और जेपी नड्डा का बंगाल दौरा

भारत में कितनी बार आए 5 से अधिक तीव्रता के भूकंप?

भारत में अब तक चार बार 8 या उससे ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आया है। पहला- 1897 में शिलॉन्ग में, दूसरा- 1905 में कांगड़ा में, तीसरा- 1934 में बिहार-नेपाल में और चौथा- 1950 में असम-तिब्बत में आया था।

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें