भारत में जानलेवा हुआ खतरनाक H3N2 वायरस, 6 लोगों की मौत

New Delhi: कोरोना के बाद, अब देश में एक नई माहमारी H3N2 अपने पैर परासते हुए नजर आ रहा है। इस बार चिंता का विषय कोरोना नहीं बल्कि कोरोना जैसा ही एक वेरिएंट जिसका नाम H3N2 है, जिसमें कोरोना जैसी ही SYMTOMS देखने को मिल रहे हैं।जैसे की तेज बुखार, खांसी, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना, इस वेरिएंट के लक्षण हो सकते हैं।
वहीं देश के कई राज्यों में इन्फ्लूएंजा का प्रकोप बढ़ रहा है। चिंता की बात ये है कि H3N2 वायरस से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से मौतों का आकड़ा बढ़ते ही जा रहा है, कल तक जो 2 मौतों तक सिमित था आज वो 6 तक पहुंच चूका है।
अगर देशभर में H3N2 वायरस के संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा 100 के पार जा चूका है। वहीं, H1N1 के 8 मामले अब तक रिपोर्ट हुए हैं। इन्फ्लूएंजा तीन तरह के होते हैं, जैसे H1N1, H3N2 और इन्फ्लूएंजा B जिसको यामा गाटा कहा जाता है।
भारत में फिलहाल दो तरह के इन्फ्लूएंजा वायरस H1N1 और H3N2 की मौजूदगी है। वहीं बढ़ते हुए वायरस से डॉक्टर्स ने सावधानी बरतने की हिदायद अभी से देनी शुरू कर दी। वहीँ सरकार भी अब इसपर जल्द ही ठोस कदम उठाने वाली है।
ये भी पढ़ें: Kerala के कोच्चि में लॉकडाउन जैसे हालात, जानिए क्या है वजह