Advertisement

Champawat By Election Result: चंद घंटों में होगा CM धामी के भाग्य का फैसला, कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से धामी चल रहे आगे

Share

Champawat By Election Result:  आज चंपावत उपचुनाव (Champawat By Election) के परिणामों पर सभी की नजरें टिकीं हुई हैं। भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी (Nirmala Gahtodi) , सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी मैदान में हैं।

Champawat By Election Result
Share
Advertisement

Champawat By Election Result:  आज चंपावत उपचुनाव (Champawat By Election) के परिणामों पर सभी की नजरें टिकीं हुई हैं। भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी (Nirmala Gahtodi) , सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी मैदान में हैं। चंपावत विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे के साथ ही आज का सूर्योदय चंपावत जिला के राजनीतिक इतिहास की नई इबारत लिखेगा। मतगणना जारी है। पहले राउंड में सीएम धामी को 3856 और कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 165 मत मिले। सीएम धामी कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से आगे चल रहे है।

Advertisement

पुष्कर सिंह धामी 3600 वोटों से आगे

चंपावत में आज उपचुनाव मतगणना (Champawat By Election Result) को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की मुस्तैद मतगणना स्थल पर भी हर आने-जाने वाले की कड़ाई से चेकिंग की जा रही है। मतगणना स्थल पर 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। मतगणना स्थल के बाहरी घेरे एवं विधानसभा के सेंसेटिव क्षेत्रों की सुरक्षा पहला पैरा मिलिट्री के जवानों के हाथ में हैं। तो वहीं मतगणना स्थल के मुख्य द्वार एवं अंदर की सुरक्षा व्यवस्था जिला पुलिस के जवानों एवं सहयोगी सुरक्षा एजेंसियों के हाथ में है।

कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से धामी चल रहे आगे

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बस कुछ ही घंटों में हो जाएगा। चंपावत उपचुनाव की मतगणना (Champawat By Election Result) आज 3 जून की सुबह 8 बजे से शुरू गई है और दोपहर तक नतीजे आने की संभावना है। सीएम धामी के अलावा कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी और दो निर्दलीय उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच गौरलचोड़ वन पंचायत सभागर में काउंटिंग की तैयारी प्रशासन की तरफ से पूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *