योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, NCR के 2.40 लाख फ्लैट बायर्स को बड़ी राहत

Share

नोएडा-एनसीआर में पिछले कई सालों से अपने आशियाने का इन्तजार कर रहे फ्लैट बॉयर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. योगी सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में औद्योगिक विकास विभाग के पूस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत अर्धनिर्मित फ्लैट्स का निर्माण पूरा करवाकर उनका पजेशन बॉयर्स को दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक 11 बजे से लोकभवन में आयोजित हुई. इस दौरान करीब 19 प्रस्तावों पर मुहर लगी. कैबिनेट में फैसला लिया गया कि नोएडा के लगभग 3 लाख से अधिक बायर्स को फ्लैट मिलेगा. बता दें कि विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के करीब तीन हफ्ते बाद कैबिनेट की बैठक हुई. 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के घर खरीदारों के लिेए बड़ी खबर है.योगी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अटकी हुईं लगभग 2.4 लाख आवंटियों को राहत दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक 11 बजे से लोकभवन में आयोजित हुई. इस दौरान करीब 19 प्रस्तावों पर मुहर लगी. कैबिनेट में फैसला लिया गया कि नोएडा के लगभग 3 लाख से अधिक बायर्स को फ्लैट मिलेगा. बता दें कि विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के करीब तीन हफ्ते बाद कैबिनेट की बैठक हुई. 

योगी सरकार के इस फैसले का सबसे बड़ा फायदा जेपी ग्रुप को होगा. इसके अलावा, यूनिटेक, ओमेक्स और अंसल को होगा. योगी कैबिनेट के इस फैसले से रियल एस्टेट डेवलपर्स का बैंक ब्याज का माफ होगा. या अथॉरिटी जो पैसे देने होते है उसको माफ किया है. वैसे अथॉरिटी पर जो ब्याज है उसे राज्य सरकार माफ कर सकती है. अथॉरिटी के बकाए पर राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: UP: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देखने स्टेशन पर उमड़ी भीड़