भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साधा अखिलेश पर निशाना, बोले, इनका दोहरा चरित्र

Bhupendra to Akhiliesh

Bhupendra to Akhiliesh

Share

Bhupendra to Akhiliesh: मुरादाबाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एक ओर जहां उन पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाया तो वहीं दूसरी ओर गंठबंधन को लेकर भी सवाल दागे। उन्होंने कहा कि सपा के मुखिया को अपना स्टैंड क्लीयर करना चाहिए।

Bhupendra to Akhiliesh: एक ओर मंदिर जाते हैं, दूसरी ओर उनके नेता हिंदू धर्म का अपमान करते हैं

भूपेंद्र ने कहा कि अच्छी बात है कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे रहा है लेकिन अपने दोहरे चरित्र पर उन्हें स्पष्टीकरण देना होगा। एक ओर जहां वो मंदिरों में माथा टेक रहे हैं तो वहीं उन्हीं की पार्टी के नेता हिंदू-देवी देवताओं और धार्मिक ग्रन्थों पर गलत बयानी कर रहे हैं। वो भगवान के दर्शन करने जाते हैं ये उनकी निजी आस्था है और अच्छी बात है लेकिन उन्हें राजनीतिक दृष्टि से पार्टी का स्टैंड क्लीयर करने की जरूरत है।

Bhupendra to Akhiliesh: स्वामी प्रसाद मौर्या पर क्या कार्रवाई करेंगे अखिलेश

भूपेंद्र ने कहा, अखिलेश बताएं कि क्या वो अपनी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या से जवाब मांगेंगे। स्वामी प्रसाद जिस तरह से हिंदू धर्म के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी करते हैं इस बारे में अखिलेश कार्रवाई करेंगे।

Bhupendra to Akhiliesh: कार सेवकों पर चलवाते हैं गोलियां

भूपेंद्र ने कहा, एक ओर सपा कार सेवकों पर गली चलवाती है। नरसंहार करती है तो वहीं दूसरी ओर स्वामी प्रसाद हिंदू धर्म ग्रन्थों का अपमान करते हैं। ऐसी बातें समाज को स्वीकार नहीं हैं।

निजी विषयों को लेकर है इंडी गठबंधन, देश हित से नहीं है मतलब

अखिलेश यादव और इंडी गठबंधन पर भूपेंद्र ने कहा कि वो कन्फ्यूज हैं और इनके निजी विषयों को लेकर गठबंधन है। देश और समाज के हित से कोई मतलब नहीं है। देश प्रदेश की जनता सब जानती है। उन्होंने कहा अखिलेश किसी से गठबंधन कर लें लेकिन देश और प्रदेश की जनता का गठबंधन मोदी और योगी से है।

Bhupendra to Akhiliesh: अवैध मदरसों पर कार्रवाई सरकार की प्राथमिकता

अवैध मदरसों पर वह बोले कि ये सरकार की प्राथमिकताओं में है। जो भी अवैध रूप से स्थापित हैं, सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

रिपोर्टः मोहम्मद सलमान, संवाददाता, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश

ये भी पढ़ें: पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों में लगी आग, तीन झुलसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें