भूपेंद्र पटेल ने सीएम पद की ली शपथ, PM मोदी-शाह समेत कई बड़े नेता मौजूद

Gujarat CM Oath Ceremony: भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने शपथ ले ली है. इन्हीं के साथ कनुभाई देसाई, बलवंत सिंह राजपूत ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदी में भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.
इन मंत्रियों ने ली शपथ
कैबिनेट मंत्री
1- कनुभाई देसाई
2- ऋषिकेश पटेल
3- राघवजी पटेल
4- बलवंत सिंह राजपूत
5- कुंवरजी बावलिया
6- मुलुभाई बेरा
7- भानुबेन बाबरियाठ
8- कुबेर डिडोर.
राज्यमंत्री
9- हर्ष सांघवी
10- जगदीश विश्वकर्मा
11- मुकेश पटेल
12- पुरुषोत्तम सोलंकी
13- बच्चू भाई खाबड़