Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी को मिला ‘भारत रत्न’ पुरस्कार, राष्ट्रपति मुर्मू ने घर जाकर किया सम्मानित

Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी को मिला 'भारत रत्न' पुरस्कार, राष्ट्रपति मुर्मू ने घर जाकर किया सम्मानित
Bharat Ratna: भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को रविवार 31 मार्च को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए उनके आवास पर पहुंची. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे.
लाल कृष्ण आडवाणी को मिला भारत रत्न
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ और दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को रविवार को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें सम्मानित करने के लिए उनके आवास पर पहुंची. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. हालांकि शनिवार को ही राष्ट्रपति आवास पर भारत रत्न पुरस्कार के लिए चयनित लोगों को सम्मानित किया गया था. लेकिन बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब होने के कारण वह राष्ट्रपति भवन नहीं पहुंच सकें.
बीते दिन इन्हें किया गया था भारत रत्न से सम्मानित
शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए भारत रत्न सम्मान समारोह में कर्पूरी ठाकुर, एमएस स्वामीनाथन, चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. हालांकि इससे पहले भी लाल कृष्ण आडवाणी को उनके योगदान के लिए वर्ष 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. उस समय वह 90 साल के थे और वह अस्वस्थ थे जिसके कारण उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित किया था.
ये भी पढ़ें- Bharat Ratna: राष्ट्रपति आज घर जाकर आडवाणी को देंगी भारत रत्न, खराब स्वास्थ्य के कारण कल नहीं आए थे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप