Sid wedding pics: सिद्धार्थ-कियारा की शादी की खूबसूरत तस्वीरें, अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई
Sid wedding pics: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी अब पति-पत्नी बन गए है। ‘शेरगाह’ फिल्म से शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी(love story) पूरी हो गई है। आपको बता दें कि सिध्दार्थ और कियारा ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस(Suryagarh Palace) में सात फेरे लिए हैं। सिध्दार्थ और कियारा ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर जबरदस्त हलचल मचा दी है। फोटो में दोनों बेहद खूबसूरत और खुश लग रहे हैं।
सिध्दार्थ मल्होत्रा(Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी(Kiara Advani) की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं। कियारा आडवाणी ने पिंक कलर का लहंगा और सिध्दार्थ मल्होत्रा ने गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी थी। दोनो को लुक्स एकदम कातिलाना नजर आ रहा हैं।
सिध्दार्थ और कियार आडवाणी की शादी पूरी हो गई है। अब वे दोनों पति-पत्नी बन गए हैं। इस शाही शादी में दोनों परिवारों और मेहमानों ने कपल को आशीर्वाद दिया है। इस शादी में शामिल होने के लिए कई सेलेब्स वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे थे। सोनाक्षी सिन्हा, फिल्म प्रोड्यूसर आरती शेट्टी, पूजा शेट्टी, फिल्म डायरेक्टर शकुन बत्रा समेत कई और खास मेहमान लव बर्ड्स को गुड विशेज(good wishes) देने जैसलमेर(Jaisalmer) पहुंचे।