BB16: टीना दत्ता के प्यार में पड़े शालीन भनोट! एक्ट्रेस को पहनाई अपनी अंगूठी

Shalin Tina Love Story
Share

BB16: बिग बॉस के घर के अन्दर इन दिनों एक नया कपल देखने को मिल रहा है। बता दें कि एक्टर शालीन भनोट और टीना दत्ता (Shalin Tina Love Story) का घर में लव एंगल सामने आ रहा है। हाल ही में बिग बॉस 16 के गुरुवार के एपिसोड में देखा गया कि बिग बॉस टीना दत्ता को बताते हैं कि उनके पालतु डॉग की तबीयत खराब हो गई है। टीना इस बात को सुनकर काफी इमोशनल हो जाती हैं और अकेले में बैठकर रोती हैं। तभी शालीन भनोट वहां आते हैं और वह टीना से बात करके उनकी दिक्कत के बारे में पूछते हैं। शालीन का कंधा पाकर टीना अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पातीं और फूट-फूटकर रोने लगती हैं।

टीना दत्ता के प्यार में पड़े शालीन भनोट

फिर आगे एपिसोड में दिखाया जाता है कि दोनों को बिग बॉस, कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और पूछते हैं कि आखिर दोनों के बीच सब ठीक कैसे हो गया अचानक? शालीन (Shalin Tina Love Story) से बिग बॉस पूछते हैं कि आप तो कल तक टीना के खिलाफ थे तो फिर आज कैसे एक हो गए। इस पर टीना कहती हैं कि ये मुझसे बहुत लड़ते हैं। फिर बिग बॉस कहते हैं कि मैंने ही आप दोनों की सलाह करवाई है। इसका क्रेडिट तो मुझे मिलना चाहिए। दोनों इसके बाद बिग बॉस को थैंक्यू कहते हैं। टीना फिर एक्साइटेड होकर बिग बॉस को अपना हाथ दिखाती हैं जिसमें एक फिंगर पर उन्होंने शालीन की रिंग पहनी हुई थी।

एक्ट्रेस को पहनाई अपनी अंगूठी

वहीं जब टीना, गोरी नागोरी के साथ बैठी होती हैं तो गोरी की नजर उनके हाथ पर जाती है और वह पूछती हैं कि आपके पास ये रिंग कहां से आई तो टीना कहती हैं कि मेरी है। गोरी फिर शालीन (Shalin Tina Love Story) से पूछती हैं कि आपकी रिंग कहां है तो शालीन अपनी दूसरी रिंग दिखाते हैं। फिर गोरी पूछती हैं कि ब्लैक वाली रिंग कहां है तो शालीन चुप हो जाते हैं। अब टीना की इस रिंग को देखकर यही सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या शालीन ने टीना को रिंग पहनाकर अपना रिलेशनशिप कन्फर्म कर लिया है? या फिर दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है।