Bareilly News: अशरफ अहमद की जेल में बिगड़ी तबीयत, आज कोर्ट में नहीं होगी पेशी

Share

बरेली(Bareilly) जेल में बंद माफिया डॉन अतीक अहमद के भाई अशरफ की तबियत खराब हो गई। कोर्ट ले जाने की प्रक्रिया के दौरान अशरफ का मेडिकल हुआ। इस दौरान अशरफ का बीपी लो पाया गया। बीपी लो होने की वजह से उसे आज कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकेगा।आज बरेली के कोर्ट में अशरफ की पेशी होनी थी। तबीयत खराब होने के चलते अशरफ को कोर्ट ले जाने के लिए आई पुलिस वापस लौट गई। जेल में अवैध तरीके से मुलाकात मामले में बरेली के ही कोर्ट में अशरफ की पेशी होनी थी।

उधर, माफिया अतीक अहमद पर लागातार शिकंजा कसता जा रहा है। देवरिया जेल में रहते हुए लखनऊ के एक व्यापारी का अपहरण और फिर उसके साथ पिटाई के मामले में माफिया अतीक और उसके बेटे उमर की आज लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में पेशी होने वाली है।

अतीक इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और उसका बेटा उमर लकनऊ की जेल में है। दोनों की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी। सीबीआई कोर्ट में  माफिया अतीक और उसके बेटे पर CBI कोर्ट आरोप दर्ज करेगी।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: सीएम बघेल सरहुल पर्व कार्यक्रम में शामिल, पगड़ी पहनाकर किया स्वागत

अन्य खबरें