
Bareilly: यूपी के बरेली में IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने सामूहिक गिरफ्तारी और जेल भरो आदोलन का ऐलान किया है। जुमे की नमाज के बाद तौकीर रजा ने गिरफ्तारी देने की बात कही है। जिसके बाद हजारों लोग सड़को पर उतर आए हैं। ऐसे हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील है।
तौकीर रजा ने अपनी गिरफ्तारी देने से पहले हल्द्वानी हिंसा को लेकर विवादित बयान दे दिया। तौकीर रजा खान ने कहा- “तुम हमारे घर पर बुलडोजर चला दोगे तो क्या हम चुप बैठेंगे? अब किसी बुलडोजर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट अगर संज्ञान नहीं ले रहा है तो हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे। हमें कानून ने अधिकार दिया है कि अगर हमपर कोई हमला हमला होता है तो हम उसे जान से मार दें।
इस दौरान रजा ने पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. साथ ही अपशब्दों अपशब्दों का इस्तेमाल किया। फिलहाल, बरेली का माहौल बेहद गर्म है। पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
तौकीर रजा ने आगे कहा कि अगर कोई अपराधी है तो उसके मकान, मदरसा और मस्जिद पर बुलडोजर क्यों चलाया जा रहा है। इसका विरोध करेंगे। देश में नफरत का माहौल दिया गया है। इसके खिलाफ बरेली से अभियान शुरू कर रहे है जो पूरे देश मे चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-Delhi Metro Station Collapse: गोकुलपुरी हादसे में DMRC देगी 25 लाख रुपये का मुआवजा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









