Salman पर भी चढ़ा Barbie फीवर, अरबाज की बर्थडे पार्टी में पिंक पैंट पहनकर पहुंचे भाईजान, यूजर्स ने किया ट्रोल..

पिंक पैंट पहने सलमान हुए ट्रोल

पिंक पैंट पहने सलमान हुए ट्रोल

Share

Salman Khan Trolled On Pink Paints: सलमान खान को अरबाज खान की बर्थडे पार्टी में ग्रे टी-शर्ट के साथ टाई डाई वाली पिंक पैंट पहने स्पॉट किया गया। सलमान के इस लुक को देखकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।  

अरबाज खान ने बीती रात 4 अगस्त को धूमधाम से अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया। इस मौके पर परिवार के लोग शामिल हुए। अरबाज के बर्थडे पर उनकी बहन अर्पिता और जीजा आयुष शर्मा भी पहुंचे थे। वहीं अरबाज के बड़े भाई सलमान खान भी एक अलग अंदाज में नजर आए। अरबाज की बर्थडे पार्टी में सलमान खान पिंक पैंट पहने हुए नजर आए जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।

अरबाज की बर्थडे पार्टी में पिंक पैंट पहनकर पहुंचे दबंग खान

सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट बैचलर में टॉप लिस्ट पर आते हैं। जहां सलमान की एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं, तो वहीं सलमान के लुक्स से भी फैंस इंस्पायर होते है। वहीं बीती रात अरबाज खान की बर्थडे पार्टी में सलमान ग्रे टी-शर्ट के साथ टाई डाई वाली गुलाबी पैंट पहने स्पॉट किया गया। वैसे तो सलमान इस लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे लेकिन सोशल मीडिया पर सलमान को उनके इस लुक के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स सलमान के पिंक पैंट्स लुक को बार्बी से इंस्पायर बता रहे हैं।


सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए सलमान खान

सलमान को पिंक पैंट पहने देख नेटिजन्स को उन्हें ट्रोल करने का जैसे मौका ही मिल गया। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई का हैंगओवर नही उतरा…’ एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया – ‘भाई को भी बार्बी फीवर चढ़ गया’ इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट किया- ‘ये सलमान खान हैं या ड्रैगन फ्रूट का छिलका।’

ये भी पढ़ें: Kajol Devgan Birthday: जब काजोल की इस हरकत की वजह से बिग बी और शाहरुख ने लगाई थी डांट, शर्म से मुंह छिपाने लगी थी एक्ट्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *