
Bangladesh Hindu Murder : बांग्लादेश मे हो रही हिंन्दुओं की हत्या थमने का नाम नही ले रही है. इस बीच बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेता मिर्जा फखरुल इस्लाम का एक विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने बांग्लादेश में हो रही हिंदू की निर्मम हत्या को छोटी और मामूली घटना बताया है.
हिंदुओं की हत्या को बताया झूठ
इतना नहीं फखरुल इस्लाम ने बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या को मीडिया द्वारा मनगढ़ंत बताया है. उन्होंने कहा है कि यह सब मीडिया द्वारा पैदा किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और हिंदुओं की हत्याओं की घटनाओं को पूरी तरह नकार दिया है. फखरुल ने कहा कि ये सिर्फ कुछ छोटी-मोटी घटनाएं हैं.
‘घटनाएं किसी एक समुदाय तक सीमित नहीं’
बीएनपी नेता ने आगे कहा कि हिंसा की घटनाएं किसी एक समुदाय तक सीमित नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में मुसलमान भी सुरक्षित नहीं हैं. मुसलमानों के खिलाफ भी हिंसा हो रही है, और उनके साथ रेप जैसी घटनाएं भी हो रही हैं.
भारत को फखरुल इस्लाम की सलाह
फखरुल ने भारत की विदेश नीति पर बात करते हुए कहा की भारत को अवामी लीग के अलावा अन्य राजनीतिक पार्टियों से भी संपर्क करना चाहिए. फखरुल इस्लाम की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब बांग्लादेश में एक के बाद एक हिंदुओं की हत्याए की जा रही है. पिछले करीब 18 दिनों में बांग्लादेश से हिंदुओं के मौत की 6 घटनायें सामने आ चुकी है.
18 दिनों में अब तक 6 हत्याएं
गौरतलब है कि पिछले 18 दिनों में अब तक 6 हिंदुओं की निर्मम हत्याएं की जा चुकी हैं. 18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. वहीं 24 दिसंबर को अमृत मंडल, 29 दिसंबर को बजेंद्र बिस्वास, 31 दिसंबर को खोकन दास और कल यानी 5 जनवरी को राणा प्रताप बैरागी और शरत चक्रवर्ती मणि की हत्या की गई. बता दें कि आए दिन हो रहे हिन्दुओं की हत्याओं से बांग्लादेश के हिन्दुओं में डर का माहौल है.
ये भी पढ़ें – राजस्थान में बीच चौराहे पर युवक की निर्मम हत्या, अपराधियों ने तलवार से काट सुलाया मौत की नींद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









