बांग्लादेश हिंसा को लेकर बोले TMC सांसद कीर्ति आजाद, “क्या सरकार ने हाथों में चूड़ियां…”

Bangladesh Violence

Bangladesh Violence

Share

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में बिगड़ते हालात को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से संपर्क कर बांग्लादेश में शांति सेना भेजने और सताए गए भारतीयों को वापस लाने की अपील की। इस पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने पूछा कि सरकार हाथों में चूड़ियां पहनकर क्यों बैठी है?

कीर्ति आजाद ने कहा कि ममता बनर्जी का यह कहना बिल्कुल सही है कि भारत सरकार को त्वरित कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और उनके हालात खराब होते जा रहे हैं। सरकार को न केवल इस पर ध्यान देना चाहिए, बल्कि संयुक्त राष्ट्र से इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग करनी चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र की मदद

लोकसभा में भी तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है, और भारत सरकार को इस मामले पर चुप्पी तोड़नी चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश में शांति स्थापित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की मदद लेने की मांग की।

इस बीच, इस्कॉन के पूर्व नेता और हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज हो गई है। उनकी अगली सुनवाई 2 जनवरी को होगी, जिससे उन्हें एक महीने तक जेल में रहना होगा। भारत सरकार ने उनकी गिरफ्तारी और हिंदुओं के अधिकारों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

भारत सरकार ने मामले पर कई बार आपत्ति जताई है, लेकिन विपक्ष का कहना है कि कार्रवाई अब भी नाकाफी है। बांग्लादेश के हालात को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ दौरे में मोदी-शाह ने 3 नए आपराधिक कानून राष्ट्र को किए समर्पित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप