Delhi NCR

बृजभूषण सिंह के बयान पर बजरंग पूनिया, बोले-पहलवान नार्को टेस्ट के लिए तैयार  

बृजभूषण के नार्को टेस्ट वाले बयान पर बोले बजरंग पुनिया ने भी बयान दिया है उन्होंने कहा ,हम भी नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं – बजरंग पुनिया,बृजभूषण सिंह ने नार्को टेस्ट कराने के लिए कहा था,बृजभूषण के बाद अब बजरंग पुनिया नार्को टेस्ट को तैयार हैं।

आपको बता दें भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच उन्होंने कहा है कि वह नार्को टेस्ट या लाई-डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं।

हालांकि, बीजेपी सांसद ने रविवार को साफ किया कि पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को भी इससे गुजरना होगा। फेसबुक पर बृजभूषण ने लिखा, ‘मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफी टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं लेकिन मेरी शर्त है कि मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी ये टेस्ट होना चाहिए। अगर दोनों पहलवान इसके लिए तैयार हैं. उनका टेस्ट कराएं, फिर प्रेस को बुलाकर अनाउंसमेंट करें और मैं उनसे वादा करता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं।”

बजरंग और विनेश उन पहलवानों में शामिल हैं, जो महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के लिए बृज भूषण का विरोध कर रहे हैं। वे उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़े:WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के समर्थन में प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन

Related Articles

Back to top button