बड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

बजरंग पूनिया का बृजभूषण सिंह पर बड़ा बयान, कहा- ‘वो अभी भी बाक़ी 6 महिला पहलवानों पर दबाव…’

Bajrang Punia On Brij Bhushan Singh : दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार (28 मई) को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को यौन शोषण के मामले में बरी कर दिया है। अब इसको लेकर दिग्गज पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया ने तिखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह पॉक्सो एक्ट में बरी होने के बाद रोड शो कर रहा है और अपनी जीत दिखा रहा है, जबकि अभी 6 महिला पहलवानों के केस कोर्ट में चल रहे हैं।

बजरंग पूनिया ने एक्स पर किया पोस्ट

उन्होंने एक्स पर लिखा कि “जब महिला पहलवान आंदोलन पर बैठी थीं, उसी समय ही नाबालिग महिला पहलवान बृजभूषण के दबाव में पीछे हट गई थी जबकि एक बार वह बृजभूषण के ख़िलाफ़ गवाही दे चुकी थी।”

‘वे भी अपने केस वापिस लें…’

बजरंग पूनिया ने कहा, “बृजभूषण अभी भी बाक़ी 6 महिला पहलवानों पर लगातार दबाव बना रहा है कि वे भी अपने केस वापिस लें. क्योंकि उसे सेक्सुअल हराशमेंट की पीड़िताओं को झुकाकर दोबारा रोड शो निकालकर अपनी ताक़त दिखाने का मन कर रहा होगा। कई बार लगता है कि आज भी क़ानून राज गुंडों के सामने बौना है।”

यह भी पढ़ें : POCSO एक्ट के आरोपों से बृजभूषण सिंह बरी, दोनों बेटों का आया रिएक्शन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button