बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को भदोही में पेशी के बाद लाया गया मिर्जापुर जिला कारागार

Share

मिर्जापुर : बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को एक रात के लिए पहुंचाया गया मिर्जापुर जिला कारागार। उन्हें भदोही न्यायालय में पेशी के बाद लाया गया मिर्जापुर जिला कारागार। 26 सितंबर को प्रयागराज कोर्ट में होगी उनकी पेशी। विजय मिश्रा आगरा की जेल में हैं बंद। प्रयागराज भदोही मिर्जापुर के विभिन्न दर्ज किए गए मुकदमें के मामले को लेकर न्यायालय में चल रहा है केस।

भदोही के पूर्व बाहुबली विधायक को मिर्जापुर जिला कारागार में एक रात के लिए शिफ्ट करने पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भदोही न्यायालय में पेशी के बाद पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 26 सितंबर की सुबह प्रयागराज ले जाने के लिए सोमवार की देर शाम मिर्जापुर की जिला कारागार लाया गया है। यहां पर उनको रात भर रखा जाएगा और सुबह पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज कोर्ट में पेश कराने को लेकर जाएगी।

दरअसल पूर्व विधायक विजय मिश्रा को एक मामले में 25 सितंबर को भदोही के न्यायालय में पेश किया जाना था। इसके लिए पुलिस आगरा से उनको लेकर भदोही आई थी। न्यायालय में पेशी कराने के बाद पुलिस विजय मिश्रा को मिर्जापुर जिला कारागार पहुंचा चुकी है। कड़ी सुरक्षा के बीच बाहुबली पूर्व विधायक की गाड़ी सीधे जिला कारागार के परिसर में पहुंची। इसके बाद पूर्व विधायक को वैन से नीचे उतारकर सीधे जेल के अंदर कर दिया गया।

आपको बता दे विजय मिश्रा इस समय आगरा की जेल में बंद चल रहे है। मिर्जापुर भदोही व प्रयागराज में दर्ज किए गए मुकदमें के मामले को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है, जिसको लेकर आए दिन आगरा पुलिस लेकर आती है। पूर्व विधायक विजय मिश्रा को मिर्जापुर जिला कारागार में एक रात रखने पर पुलिस काफी अलर्ट नजर आ रही है।

रिपोर्ट – सौरभ मिश्रा

यह भी पढ़ेUP: डॉक्टरों की लापरवाही से ठंड ने ले ली 2 नवजातों की जान, तेज AC चलाकर सो गई थी डॉक्टर