
Baba Siddiqui Murder Case : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की कल शनिवार रात तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद राज्य भर में शोक की लहर है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद बाबा सिद्दीकी का शव उनके घर पहुंचे, जहां नामाज अदा की गई।
नमाज के बाद बाबा सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को बांद्रा स्थित उनके आवास से कब्रिस्तान ले जाया जाया गया। उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया।
बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर को बांद्रा स्थित उनके आवास से कब्रिस्तान ले जाया जा रहा है। उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।
बाबा सिद्दीकी तीन बार रहे विधायक
बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रह चुके हैं, साथ ही वह महाराष्ट्र में राज्य मंत्री भी रहे हैं। वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी. पहली बार बीएमसी में कॉरपोरेटर चुने गए थे। साल 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा वेस्ट से विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था।
कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने किया बाबा सिद्दीकी का मर्डर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 अक्टूबर 2024 को रात 9:15 से 9:30 बजे के बीच जब बाबा सिद्दीकी अपने कार्यालय से निकलकर बांद्रा (पश्चिम), मुंबई स्थित अपने आवास की ओर जा रहे थे। तभी तीन व्यक्तियों ने उन पर गोलियां चलाईं। बाबा सिद्दीकी को तुरंत इलाज के लिए बांद्रा (पश्चिम) के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप