विदेश

Australia: दस हजार डोनट्स की चोरी के लिए महिला पर चला केस

क्या कभी आपने सुना है कि महज कुछ डोनट्स या बिस्किट्स के लिए किसी पर मुकदमा चले. लेकिन ऐसा ही एक वाकया ऑस्ट्रेलिया में हुआ है. जहां एक महिला पर 10 हज़ार डोनट्स की चोरी के लिए केस चलाया जा रहा है. महिला पर आरोप है कि उन्होंने क्रिस्पी क्रीम नाम की एक कंपनी के डिलेवरी वैन से दस हज़ार डोनट्स चुराए हैं.

ये घटना 29 नवंबर की है जब सिडनी के एक पेट्रोल पंप से ये डिलेवरी वैन अचानक ग़ायब हो गई थी. हफ़्ते भर बाद पुलिस को ये वैन एक कार पार्किंग में लावारिस हालात में मिली जिसमें हज़ारों की संख्या में ख़राब डोनट्स रखे हुए थे.

पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को एक महिला को गिरफ़्तार किया है. महिला की उम्र 28 साल है. अदालत ने महिला को ज़मानत देने से इनकार कर दिया. उन पर गाड़ी चोरी करने का भी आरोप लगाया गया है.

पेट्रोल पंस से मिला सीसीटीवी फुटेज

पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में जो दिख रहा है, उसके मुताबिक़ स्थानीय समयानुसार सुबह के चार बजे वो महिला सर्विस स्टेशन के पास दिख रही हैं. वहां खड़ी डिलेवरी वैन में वो दाखिल होती हैं और फिर उन्हें गाड़ी लेकर वहां से निकलते हुए देखा जा सकता है.

अभी ये स्पष्ट नहीं है कि उस महिला को ये पता था या नहीं कि वैन में दस हज़ार डोनट्स रखे हुए हैं. क्रिस्पी क्रीम ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी.

Related Articles

Back to top button