सावधान! Tresemme और Dove के प्रयोग से कैसे होता है कैंसर? यूनिलीवर ने प्रोडक्टस लिए वापस
आज एक ऐसा खुलासा हुआ जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे आपको बता दें मिली जानकारी के हिसाब से रूखे, बेजान, पतले और झड़ते बालों को मजबूत, चमकीला और मुलायम करने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले बाजार में बिक रहे कुछ ब्रांडेड और महंगे शैम्पू किस तरह आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं, इसका हाल ही में भंडाफोड़ हुआ है। खबर तो ये भी है कि यूनिलीवर ने शैम्पू बनाने Tresemme और Dove जैसे ड्राई शैम्पू बनाने वाले कई महंगे ब्रांडेड के शैम्पू मार्किट से वापस मंगाए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक Dove, Nexxus, Suave, Tigi और Tresemme जैसी ब्रांड के ड्राई शैम्पू में बेंजीन (Benzene) नामका खतरनाक केमिकल पाया गया है, जिससे खून का कैंसर उआनी ब्लड कैंसर (Blood cancer) होने का खतरा है जिसे मेडिकल भाषा में ल्यूकेमिया (Leukemia) भी कहा जाता है। यूनिलीवर ने अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए सभी प्रोडक्ट्स को वापस मंगाया है।